गुरु रविदास ने समता और समानता की बात कर समाज को जोड़ने का कार्य किया : डॉ. पवन सैनी

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के पावन पर्व पर रविदास सभा के तत्वाधान में आज बाबैन में श्री गुरु रविदास जी के मंदिर से भव्य शोभा यात्रा आयोजन किया गया। शोभायात्रा को लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि गुरु रविदास जी हमेशा ही समता और समानता की बात कर समाज को जोड़ने का कार्य किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:48 AM (IST)
गुरु रविदास ने समता और समानता की बात कर समाज को जोड़ने का कार्य किया : डॉ. पवन सैनी
गुरु रविदास ने समता और समानता की बात कर समाज को जोड़ने का कार्य किया : डॉ. पवन सैनी

संवाद सहयोगी, बाबैन : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के पावन पर्व पर रविदास सभा के तत्वाधान में आज बाबैन में श्री गुरु रविदास जी के मंदिर से भव्य शोभा यात्रा आयोजन किया गया। शोभायात्रा को लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। लाडवा के विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि गुरु रविदास जी हमेशा ही समता और समानता की बात कर समाज को जोड़ने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने हमेशा ही एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां सभी सुखी हों, एक समान हो और स्वतंत्र और खुश हो। गुरुजी स्त्री और पुरुष में कोई भेद नहीं समझते थे और उन्होंने अपनी वाणियों में स्त्री जाति के लिए समानता और स्वतंत्रता के द्वार खोल दिए थे। गुरु रविदास ने मानवता के स्तंभ, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, समाजवादी समाज के पक्षधर थे और उन्होंने दलितों और पिछड़ा वर्ग में आत्म ज्ञान की भावना पैदा की थी। उन्होंने लोगों से श्री गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने रविदास मंदिर में लंगर हाल बनाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर बाबैन के कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी, रविदास सभा के प्रधान बरखा राम, अमर ¨सह नंबरदार, जय ¨सह, संजय, बिट्टू, संजू सैनी, मनोज धवन, जगदीश दुआ, संजीव कुमार, सतीश कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी