गुरप्रीत का हत्यारोपी रवि उर्फ र¨वद्र पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : पुलिस की अपराध शाखा-एक ने शाहाबाद के गुरप्रीत हत्याकांड के आरोपी र¨वद्र उर्फ रवि को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपित ने वारदात में शामिल छह लोगों के नामों की पुष्टि की है और गांव तंगौर के मनजीत राणा को अपना लीडर बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 01:41 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 01:41 AM (IST)
गुरप्रीत का हत्यारोपी रवि उर्फ र¨वद्र पांच दिन के पुलिस रिमांड पर
गुरप्रीत का हत्यारोपी रवि उर्फ र¨वद्र पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : पुलिस की अपराध शाखा-एक ने शाहाबाद के गुरप्रीत हत्याकांड के आरोपी र¨वद्र उर्फ रवि को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपित ने वारदात में शामिल छह लोगों के नामों की पुष्टि की है और गांव तंगौर के मनजीत राणा को अपना लीडर बताया है।

इंस्पेक्टर केवल ¨सह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि इस वारदात में उसके साथ गांव सूढ़पुर निवासी आदित्य उर्फ आदि राणा, अंबाला की लायलपुर बस्ती निवासी सिमरन ¨सह उर्फ झंडी, मोंटी सरदार, गांव मुगल माजरा निवासी अजय, राहुल गांव तंगौर निवासी ¨प्रस व तंगौर निवासी मनजीत राणा उसके साथ थे। आरोपित ने कबूल किया कि मनजीत राणा मामले में मुख्य आरोपित है। पुलिस ने रवि उर्फ र¨वद्र की निशानदेही पर छापामारी की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे तथा जल्द ही वारदात में प्रयोग हथियारों को भी बरामद कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रुपबाजी के कारण ही मद्दीपुर का 22 वर्षीय युवक बेहरहमी से सरेबाजार में मारा गया है। रवि ने बताया कि पैसे की व्यवस्था करने के लिए बस स्टैंड पर आया था किसी व्यक्ति की प्रतीक्षा में था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मनजीत ¨सह निवासी गांव तंगौर, रवि राणा निवासी गांव कठुआ, ऊधम राणा निवासी गांव कठुआ, आदि राणा निवासी गांव सूढ़पुर तथा 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। दो माह पहले हुए था झगड़ा इंस्पेक्टर केवल ¨सह ने बताया कि आरोपित रवि ने बताया कि वह बीआर भूपि राणा ग्रुप में शामिल था और मृतक गुरप्रीत ¨सह मोनू राणा ग्रुप को मानता था। दो माह पूर्व गुरप्रीत की भूपि राणा ग्रुप के सदस्यों झगड़ा व गाली गलौच हुई थी। जिस पर तभी से इस ग्रुप की खुंदक गुरप्रीत से हो गई थी और तभी से गुरप्रीत के अकेले मिलने की ताक में थे। दीवाली से एक दिन पूर्व 6 नवंबर को गुरप्रीत की रेकी की गई और शाहाबाद कुटिया रोड पर इसे अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

chat bot
आपका साथी