विकास के नाम पर बरगलाती रही सरकार : प्रवीण चौधरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अमीन गांव में बृहस्पतिवार को अमीन गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित सभा में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर जनता को बरगलाया है। इसके अलावा सही तरीके से कार्य न करने के कारण आम लोगों को विकास के नाम पर केवल टूटीं सड़कें और गलियां मिली हैं। सभा में उपस्थित लोगों ने थानेसर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए जनता के प्रत्याशी प्रवीण चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 12:53 AM (IST)
विकास के नाम पर बरगलाती रही सरकार : प्रवीण चौधरी
विकास के नाम पर बरगलाती रही सरकार : प्रवीण चौधरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अमीन गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित सभा में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर जनता को बरगलाया है। इसके अलावा सही तरीके से कार्य न करने के कारण आम लोगों को विकास के नाम पर केवल टूटीं सड़कें और गलियां मिली हैं। सभा में उपस्थित लोगों ने थानेसर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए जनता के प्रत्याशी प्रवीण चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की।

ग्रामीण रामकिशन जांगड़ा, ज्योतिराम प्रजापत, रामकिशन प्रजापत, श्याम लाल प्रजापत, सतपाल कश्यप, इंद्र कश्यप, रणपत, मामराज सैनी, बलबीर सैनी, कर्मबीर सैनी, प्रवीण प्रजापत, संजीव प्रजापत, रमेश कुमार, मोहनलाल, रमेश चौहान आदि ने कहा कि प्रवीण चौधरी ने जिला परिषद में रहते हुए पूरे क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर योजनाएं तैयार की हैं। उससे उन्हें लगातार चार बार राष्ट्रीय अवार्ड मिले और पूरे देश में कुरुक्षेत्र का नाम रोशन हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी उनके कराए गए विकास कार्यो को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रवीण चौधरी का साथ देंगे, ताकि वे विधानसभा में क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद कर बेहतर योजनाएं तैयार करा सकें।

प्रवीण चौधरी ने कहा कि वे जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों का टिकट लेकर जनता के बीच आते हैं, जबकि वे जनता के प्रत्याशी बनकर जनता के बीच में हैं। प्रवीण चौधरी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में लोगों की सलाह से विकास कार्य कराए जाएंगे, ताकि विकास कार्यो को बेहतर तरीके से कराया जा सके। अगर सही नीयत से काम किया जाए तो क्षेत्र को विकास में सबसे बेहतर बनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी