राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में शिक्षकों के सामने आ रही समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम ¨सह भट्टी ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने व उपायुक्त से बैठक करवाने का आश्वासन दिया है।

संघ के जिला प्रधान राजेंद्र टंडन ने कहा कि सक्षम के तहत कक्षा तीन और पांच की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। अब इनके समय के बदलाव कर दिया जाना चाहिए। इसके अलावा स्वच्छता के स्कूलों में सफाई कर्मी नियुक्त करने व एलटीसी के बकाया पड़े सभी बिलों का जल्द भुगतान करने की मांग की है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने स्कूलों में अस्थाई सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त के साथ बैठक करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर संघ के संरक्षक विनोद चौहान, रवि कुमार, जय ¨सह, सूबे ¨सह सुजान, राजेश राज, राजेश नरवाल, राजेश सैन, संदीप चौहान, देवदत्त, ऋषि राज वत्स, अमरजीत पांचाल, मनोज, सुधीर, नरेश फूले, सुख¨वदर व दिलबाग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी