सरकार को जीएसटी लागू करने के बाद अन्य टैक्स लेने का कोई हक नहीं -बजरंग दास

जागरण संवाददाता, कुरूक्षेत्र: प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव राजेश ¨सगला ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग लगातार पूरे राज्य का दौरा कर विभिन्न जिलों और मण्डियों में व्यापारियों एवं दुकानदारों की बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग कुरुक्षेत्र पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 01:39 AM (IST)
सरकार को जीएसटी लागू करने के बाद अन्य टैक्स लेने का कोई हक नहीं -बजरंग दास
सरकार को जीएसटी लागू करने के बाद अन्य टैक्स लेने का कोई हक नहीं -बजरंग दास

जागरण संवाददाता, कुरूक्षेत्र: प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव राजेश ¨सगला ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग दास गर्ग लगातार पूरे राज्य का दौरा कर विभिन्न जिलों और मण्डियों में व्यापारियों एवं दुकानदारों की बैठकें ले रहे हैं। इसी क्रम में प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग कुरुक्षेत्र पहुंचे। गर्ग ने कहा कि अब तो व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार ने व्यापारियों तथा उद्योगपतियों को राहत देने की बात की थी लेकिन उसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के अंतर्गत टैक्सों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी करने व नोटबंदी के कारण व्यापार व उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। गर्ग ने कहाकि बेवजह टैक्सों के कारण आज भारी मंदी की मार व्यापारियों तथा उद्योगपतियों पर पड़ी हुई है। उन्होंने कहाकि सरकार की गलत नीतियों का प्रमाण इससे बड़ा क्या होगा कि रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने भी माना है कि नोटबंदी व जीएसटी के कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है। इस मौके पर प्रदेश उपप्रधान कैलाश गोयल, विनोद गोयल, अशोक गर्ग, मुनीश मित्तल, संजीव गोयल, विकास गुप्ता, नरेश ¨सगला, जंग बहादुर, संजीव गर्ग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी