झांकी में गीता निकेतन व सेठ टेक चंद स्कूल ने मारी बाजी

झांकी में गीता निकेतन व सेठ टेक चंद स्कूल ने मारी बाजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 01:29 AM (IST)
झांकी में गीता निकेतन व सेठ टेक चंद स्कूल ने मारी बाजी
झांकी में गीता निकेतन व सेठ टेक चंद स्कूल ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को ब्रह्मसरोवर के पश्चिमी तट पर झांकी, फैंसी ड्रेस व एम्ब्रायडरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में जिला भर के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूली विद्यार्थियों ने झांकी प्रतियोगिता में महाभारत व गीता से जुड़े अनेक प्रसंगों को प्रदर्शित किया तो फैंसी ड्रेस में महाभारत के पात्रों के वेश धारण किए। इस दौरान पूरा वातावरण गीतामय रहा। जिला शिक्षा अधिकारी अरूण आश्री व नोडल अधिकारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि झांकी प्रतियोगिता के कक्षा नौ से 12 वर्ग में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की झांकी पहले स्थान पर रही, जबकि दूसरा स्थान अनुपम शिक्षा निकेतन की झांकी ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर बीसी सर्वोदय स्कूल की झांकी रही। इस स्पर्धा के कक्षा छह से आठ वर्ग में प्रथम स्थान सेठ टेक चंद स्कूल की झांकी को मिला, जबकि संजय गांधी स्कूल लाडवा की झांकी दूसरे, सहारा कांप्रेहेंसिव स्कूल की झांकी तीसरे व केएस कान्वेंट स्कूल की झांकी चौथे स्थान पर रही। कक्षा एक से पांच वर्ग में सेठ टेक चंद स्कूल की झांकी पहले, केएस कॉन्वेंट की झांकी दूसरे, बीएस सर्वोदय स्कूल की झांकी तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के कक्षा नौ से 12 वर्ग में राजकीय विद्यालय बिहोली के ¨प्रस व दशांत ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा छह से आठ वर्ग में एमपीपीएस स्कूल की पलक पहले, सहारा स्कूल की स्मृति दूसरे, गीता निकेतन की नैंसी तीसरे व एसजीएमपी लाडवा की अन्ना ने चौथे स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी