सिटीजन फीडबैक में अव्वल, नप गार्बेज प्वाइंट नहीं संभाल पा रहा

स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए थानेसर नगर परिषद शहर से गार्बेज प्वाइंट्स को खत्म करने का दावा कर रहा है। मगर इन्हीं प्वाइंट्स पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। नए और पुराने शहर को अलग-अलग बांटने वाले पांच रेलवे फाटकों पर पांच से छह गार्बेज प्वाइंट्स हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 05:56 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 05:56 AM (IST)
सिटीजन फीडबैक में अव्वल, नप गार्बेज प्वाइंट नहीं संभाल पा रहा
सिटीजन फीडबैक में अव्वल, नप गार्बेज प्वाइंट नहीं संभाल पा रहा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए थानेसर नगर परिषद शहर से गार्बेज प्वाइंट्स को खत्म करने का दावा कर रहा है। मगर इन्हीं प्वाइंट्स पर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। नए और पुराने शहर को अलग-अलग बांटने वाले पांच रेलवे फाटकों पर पांच से छह गार्बेज प्वाइंट्स हैं। यही गार्बेज प्वाइंट्स स्वच्छता सर्वेक्षण में थानेसर नगर परिषद की मुश्किल बढ़ा रहे हैं।

यह समस्या और कोई नहीं बल्कि शहर में रहने वाले लोग ही खड़ी कर रहे हैं। काम पर निकलते समय लोग सुबह ही कूड़े के पोलीथिन को फाटकों की खाली जगह पर फेंक शहर के मुख्य द्वार को गंदा बन देते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी शुरू होते ही थानेसर नप ने इन गार्बेज प्वाइंट को खत्म करने का लक्ष्य रखा था। मगर नप जैसे ही गंदगी को साफ करता है दूसरे ही पहर यहां गंदगी के फिर से अंबार लग जाते हैं। शहर के लोग नप के दावों और स्वच्छता के प्रयासों पर खुद कूड़ा डाल रहे हैं। दीवार पर स्लोगन, नीचे फैला कूड़ा

हरियाणा का एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप मां भद्रकाली मंदिर के रास्ते पर दो ऐसी जगह हैं जहां पर कूड़े के अंबार लगे रहते हैं। देश प्रदेश से यहां पर रोजाना हजारों लोग मां के दर्शनों को आते हैं, लेकिन शहर में घुसते ही उन्हें गंदगी के दर्शन हो जाते हैं। यहां थानेसर नगर परिषद ने लोगों की जागरूकता के लिए रेलवे की दीवार पर पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने के साथ-साथ साफ सफाई और स्वच्छता के लिए स्लोगन लिखे हुए हैं। मगर ठीक उसी दीवार के नीचे लोग कूड़ा डाल रहे हैं। इनमें नप ने उठाए अच्छे कदम

स्वच्छता सर्वेक्षण में थानेसर नगर परिषद कहीं कमजोर है तो कुछ जगहों पर प्रयास रंग भी ला रहे हैं। अगर बात आनलाइन फीडबैक की करें तो शहर से 65 हजार लोगों की फीडबैक आनलाइन दर्ज हुई है। जिसमें नप हरियाणा में चुनिदा शहरों में शामिल हुआ है। पिछले वर्ष 1524 लोगों ने ही आनलाइन फीडबैक दी थी। वहीं दूसरी तरफ नप ने बैंकों की फंडिग से शहर में 26 जगहों पर कंपोस्ट पिट तैयार की हैं जहां पर नप गीले कचरे से खाद बनानी शुरू करेगा। इनमें से चार से पांच जगहों पर पिट वर्किंग में भी आ चुकी है। इसके अलावा 21 शौचालयों पर वॉल पेंटिग बनवाने का काम शुरू हुआ है, ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। वहीं 24 शौचालयों पर बार कोड स्कैन करके शिकायत करने की सुविधा दी गई है। थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविद्र कुहाड़ ने बताया कि नप अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों की जागरूकता के बगैर कुछ नहीं किया जा सकता। गार्बेज प्वाइंट्स को खत्म किया जा चुका है। जहां पर लोग कूड़ा डाल रहे हैं उन जगहों को चिन्हित करके वहां से 24 घंटे में कूड़े का उठान करा लिया जाता है। मगर लोग इसमें नप की मदद करें। कूड़े को सिर्फ डंपर में ही डालें।

chat bot
आपका साथी