दीक्षांत समारोह के लिए ऑडिटोरियम हाल में आज होगी फुल रिहर्सल, विद्यार्थियों में उत्साह

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की रिहर्सल मंगलवार को विश्वविद्यालय के आडिटोरियम हॉल में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:40 AM (IST)
दीक्षांत समारोह के लिए ऑडिटोरियम हाल में आज होगी फुल रिहर्सल, विद्यार्थियों में उत्साह
दीक्षांत समारोह के लिए ऑडिटोरियम हाल में आज होगी फुल रिहर्सल, विद्यार्थियों में उत्साह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए फुल रिहर्सल विश्वविद्यालय के आडिटोरियम हॉल में मंगलवार को प्रात: 11 बजे से होगी। इसमें विद्यार्थियों को समारोह संबंधी नियमों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ कमेटी गठित कर दी हैं। 2384 में से अब तक 1500 विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

विद्यार्थियों को रिहर्सल के लिए मंगलवार को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद किसी विद्यार्थी को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रो. रमेश भारद्वाज ने बताया कि ऑडिटोरियम हॉल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष टीचर इंचार्ज ड्यूटी पर लगाए गए हैं। कुलपति के निर्देशानुसार इस बार विद्यार्थियों को उपाधियां प्राध्यापकों के हाथों से दिलवाई जाएंगी। ऐसे में टीचर इंचार्ज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। सभी शिक्षकों को रिहर्सल व दीक्षांत समारोह के दिन समय पहुंचना होगा। इस कार्य में 120 से अधिक प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई है।

विभागों से मिलेंगे स्टोल व आइकार्ड

32वें दीक्षांत समारोह के लिए स्टोल व आईकार्ड विद्यार्थियों को संबंधित विभागों से मिलेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की ई-मेल पर आइकार्ड का फॉर्मेट भी भेजा गया है। वे डाउनलोड कर अपना कार्ड भी बनवा सकते हैं।

परीक्षा शाखा के करीब 100 कर्मचारी समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी