संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया चौथा स्थापना दिवस

संवाद सूत्र बाबैन संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सूजरा (बाबैन) में विद्यालय का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:55 AM (IST)
संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया चौथा स्थापना दिवस
संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया चौथा स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, बाबैन : संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल, सूजरा (बाबैन) में विद्यालय का चौथा स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। संस्था के संस्थापक स्वर्गीय ओमप्रकाश गर्ग और श्री 108 संत तुलसीदास को पुष्पांजली अर्पित की गई। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब का भव्य स्वागत किया गया। बाबा सुरिदर सिंह (मडोखरा साहिब) ने सुखमनी साहिब का पाठ किया।

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के डिप्टी चेयरमैन गुरविदर सिंह धमीजा विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग ने की। मुख्यातिथि गुरविदर सिंह धमीजा ने कहा कि शिक्षा समाज का आधार है। इसके बिना व्यक्ति पशु के समान होता है। आज के समय शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। हर व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। युवाओं को अच्छी शिक्षा लेकर आगे आना चाहिए। प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि सुखमनी साहिब का पाठ सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए कराया गया। प्रबंधन समिति के सचिव रविद्र बंसल ने सबका आभार व्यक्त किया। इससे पहले मुख्यातिथि का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया।इस मौके पर संयुक्त सचिव नरेंद्र सिघल, कैशियर जितेंद्र गिल, हरप्रीत सिंह चीमा, उजागर सिंह, मनदीप सिंह तुर, जयपाल पांचाल, रामपाल सैनी, राकेश अग्रवाल, कानूनगो अमरनाथ, पटवारी कुलदीप शर्मा, एडवोकेट गुरतेज सिंह, प्रिसिपल आइजीएन कालेज हरिप्रकाश शर्मा, संजय गांधी विद्यालय (लाडवा) के प्राचार्य धर्मेंद्र खेड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी