अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

पिहोवा शहर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST)
अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपये
अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

संवाद सहयोगी, पिहोवा : पिहोवा शहर थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने शिकायतकर्ता को अमेरिका वाया कनाड़ा भेजने का झांसा दिया था। आरोपित ने उससे साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिहोवा की गुरुनानक कालोनी के चिराग ने पिहोवा शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उसके पिता की पिहोवा में जूतों की दुकान है। दुकान पर निर्दोष कुमार का आना-जाना था। निर्दोष कुमार ने उसके पिता को जुलाई 2018 में कहा कि वह चिराग को विदेश भेज सकता है। उसका बेटा लोकेश भी अमेरिका में रह रहा है। उसके पिता निर्दोष कुमार के झांसे में आ गए। आरोपित ने उसे बताया कि कनाडा जाने के लिए 18 लाख रुपये व वहां से अमेरिका जाने के लिए 10 लाख सहित 28 लाख रुपये लगेंगे। उनमें 25 लाख रुपये में तय कर लिया। निर्दोष कुमार ने छह लाख रुपये पहले व 10 लाख रुपये कनाडा का वीजा लगने पर देने की कही। नवंबर 2018 में आरोपित उसके पिता से छह लाख रुपये मांगने लगा। उसके पिता ने उसे तीन-तीन लाख रुपये के दो चेक दिए। आरोपित ने उसका अमेरिका वाया कनाडा जाने का कोई काम नहीं किया। उन्होंने अपने पैसे व पासपोर्ट वापस मांगा। आरोपित ने जुलाई 2019 को उसके खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए और कहा कि बाकी के साढ़े चार लाख रुपये व पासपोर्ट जल्द ही वापस कर देगा। वह बाद टालमटोल करने लगा। इसी बीच मार्च में लॉकडाउन लग गया। आरोपित से बार-बार मांगने के बाद भी पैसे व पासपोर्ट नहीं दिए। आरोपित ने उसके पिता को बहकाकर साढ़े चार लाख रुपये हड़प ले गया।

chat bot
आपका साथी