बच्चों की कमाई पर नहीं उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें अभिभावक : खैरा

जननायक जनता पार्टी के युवा के जिला अध्यक्ष डॉ. जसविद्र खैरा ने कहा कि अभिभावक बच्चों की कमाई की बजाय उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। वह बुधवार को बाल श्रम दिवस के अवसर पर गांव बलाही में ईंट भट्ठों पर पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 07:45 AM (IST)
बच्चों की कमाई पर नहीं उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें अभिभावक : खैरा
बच्चों की कमाई पर नहीं उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें अभिभावक : खैरा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जननायक जनता पार्टी के युवा के जिला अध्यक्ष डॉ. जसविद्र खैरा ने कहा कि अभिभावक बच्चों की कमाई की बजाय उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। वह बुधवार को बाल श्रम दिवस के अवसर पर गांव बलाही में ईंट भट्ठों पर पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर बचपन में इनकी नींव मजबूत होगी तो यही बच्चे बड़े होकर उज्जवल भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने इस मौके पर मजदूरों के बच्चों को स्टेशनरी, कपड़े एवं खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा बेहद जरूरी है, इसलिए जहां उनके अभिभावक श्रम करके उनका पालन-पोषण करने में जुटे हैं, वहीं वे अपने अभिभावकों की इस मेहनत को समझते हुए पढ़ाई पर ध्यान दें। इस अवसर पर नीरज भारद्वाज, मनी बेगोवालिया, रींकू और सोनू मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी