सौतेले पिता के तानों से तंग आकर बीफार्मा की छात्रा ने दी जान

इस्माईलाबाद। दुर्गा कालोनी में बीफार्मा फाइनल की एक छात्रा ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 08:00 AM (IST)
सौतेले पिता के तानों से तंग आकर बीफार्मा की छात्रा ने दी जान
सौतेले पिता के तानों से तंग आकर बीफार्मा की छात्रा ने दी जान

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : दुर्गा कालोनी में बीफार्मा फाइनल की एक छात्रा ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी मां की शिकायत के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पिता उसको तानों देता था। वह इससे तंग आ गई थी। मनप्रीत ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी। सरकारी अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत सत्या देवी ने पुलिस को बताया कि उसने इस्माईलाबाद के धर्मपाल के साथ दूसरी शादी की थी। वह अपनी बेटी मनप्रीत के साथ धर्मपाल के साथ रहने लगी। धर्मपाल आए दिन घर में झगड़ा करता था। वह बार-बार मनप्रीत को ताने देता था। उसे हराम की औलाद तक कह देता था। इससे मनप्रीत बेहद परेशान रहते लग गई। शनिवार को परिवार में इस बात पर झगड़ा हो गया। उसी का नतीजा रहा कि दोपहर के समय मनप्रीत ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मनप्रीत बेहद मेहनती थी। वह अपने पिता के घरेलू झगड़े से ही परेशान रहती थी। पुलिस के अनुसार धर्मपाल फोर व्हीलर चालक है। थाना प्रभारी भीम राज शर्मा ने बताया कि छात्रा का शव कब्जे में लेकर आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले के जांच अधिकारी सीता राम शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी