पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना होगा

बीडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत लाभदायक है पेड़ लगाने से पर्यावरण को बढ़ावा मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 08:30 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना होगा
पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना होगा

संवाद सहयोगी, पिहोवा: बीडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत लाभदायक है, पेड़ लगाने से पर्यावरण को बढ़ावा मिलता है। बीडीपीओ बुधवार को पिहोवा ब्लॉक के गांव गुलडेरा व गांव मोरथली में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम के शुभांरभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। कुछ संस्थाएं तो वृक्षों को गोद लेने की परंपरा भी कायम कर रही है। पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना होगा। बीडीपीओ ने करीब 100 ग्रामीणों को पानी सरंक्षण के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर ग्राम सचिव अंकुश, सरपंच जितेंद्र सिंह बबलू, सरपंच जसबीर सिंह उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी