नशीली गोलियों का मुख्य तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीली गोलियों सहित एक युवक को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 08:30 AM (IST)
नशीली गोलियों का मुख्य तस्कर गिरफ्तार
नशीली गोलियों का मुख्य तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीली गोलियों सहित एक युवक को काबू किया है। आरोपित के कब्जे से 410 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपित के खिलाफ नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसपी आस्था मोदी ने बताया कि 18 दिसंबर 2019 को एसआइ अश्वनी कुमार, मुख्य सिपाही हरप्रीत सिंह, निर्मलजीत सिंह, सिपाही जगदीप सिंह व चालक विक्रम सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव हरिगढ़ भौरख निवासी शिव कुमार नशीली दवाइयों का धंधा करता है। वह अपने गांव से काफी मात्रा में नशीली दवाइयां लेकर ग्राहक को देने के लिए ट्यूकर चौक से गांव कलसा की ओर जाएगा। पुलिस ने गांव कलसा चौक पर नाकाबंदी की वाहनों की जांच आरंभ की। पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवकुमार निवासी हरिगढ़ भौरख बताया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से नशीली दवाइयां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को काबू करके उसके खिलाफ थाना पिहोवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वह नशीली गोलियां गांव बारवा निवासी जसविद्र सिंह से खरीद कर लाया था। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपित जसविद्र सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी