बूंदाबांदी ने बदला मौसम, शाम को ही छाया कोहरा

सोमवार को बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में सर्दी की वापसी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 07:00 AM (IST)
बूंदाबांदी ने बदला मौसम, शाम को ही छाया कोहरा
बूंदाबांदी ने बदला मौसम, शाम को ही छाया कोहरा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मौसम में फिर से एकाएक बदलाव हुआ है। सोमवार को जिले में कई जगह हुई हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में एकदम परिवर्तन आ गया। बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है।

सोमवार को अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा। जिसका असर शहर में देखने को मिला। रोज के मुकाबले सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से बाजारों में चहल-पहल कम देखने को मिली। सोमवार को दोपहर को हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम को घना कोहरा छा गया। जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन और बारिश व बादल छाए रहेंगे। जिससे ठिठुरन ओर बढ़ने की संभावना है। जहां आम लोगों को इस बूंदाबांदी से दिक्कतों सामना करना पड़ा रहा है। वहीं किसानों के लिए यह बूंदाबांदी फायदा बन रही है। इस बूंदाबांदी से गेहूं, जौ, चना की फसल में बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी