आंगनबाडी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन से मांगों को लेकर डीसी का सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर डीसी धीरेंद्र खड़गटा को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के नाम ज्ञापन सौंपा ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:30 AM (IST)
आंगनबाडी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन से मांगों को लेकर डीसी का सौंपा ज्ञापन
आंगनबाडी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन से मांगों को लेकर डीसी का सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर डीसी धीरेंद्र खड़गटा को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के नाम ज्ञापन सौंपा । उन्होंने अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई यूनियन की जिला प्रधान परमजीत कौर ने की।

राज्य महासचिव अनुपमा ने कहा कि 10 मार्च 2018 को यूनियन के साथ किए गए समझौते में श्रमिक का दर्जा देने का वायदा लागू किया जाएं। सरकार की ओर से सितंबर 2018 में 1500 रुपये वर्कर व 750 रुपये हेल्पर के मानोय में बढ़ोत्तरी की गई थी। उसे लागू किया जाए। सुपरवाइजर के सभी पद वर्कर्स की सीधी भर्ती से भरे जाए। रिटायरमेंट पर पेंशन, मेडिकल का अवकाश का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कुछ फैसला नहीं लेती तो सरकार बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे।

chat bot
आपका साथी