बाबैन क्षेत्र का अग्रणी मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के लिए करें सहयोग : अनिल यादव

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में एक बैठक बीईओ रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:33 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:33 AM (IST)
बाबैन क्षेत्र का अग्रणी मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के लिए करें सहयोग : अनिल यादव
बाबैन क्षेत्र का अग्रणी मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने के लिए करें सहयोग : अनिल यादव

संवाद सूत्र, बाबैन : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में एक बैठक बीईओ रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लाडवा एसडीएम अनिल यादव शामिल हुए। प्रिसिपल सचिद्र कौड़ा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट घोषणा के अनुरूप मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया गया है। जिसमें सीबीएसई पैटर्न पर विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए विभिन्न विषयों के अध्यापकों का चयन भी शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा।

लाडवा एसडीएम अनिल यादव ने कहा कि सभी अध्यापकगण स्कूल का साफ-सुथरा करने में सहयोग करें। प्रदेश के मॉडल स्कूलों में बाबैन के स्कूल का नाम भी आया है। इसे मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने में भी अध्यापक पूरा सहयोग करें और बाबैन क्षेत्र का अग्रणी स्कूल बनाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूल के खेल मैदान को भी जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। जिसके निर्देश दिए जा चुके है। वही साथ ही स्कूल के साथ बने नाले को ठीक करवाया जाएगा। जिससे दूषित पानी की निकासी हो सकें। इस मौके पर तहसीलदार रूपिद्र सिंह, बीडीपीओ आशुतोष, बीईओ रणबीर सिंह रामपुरा, स्कूल प्रिसिपल सचिद्र कौड़ा, बाबैन सरपंच मोती लाल सैनी व पीटीआइ मनोज कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी