कांफेड चार दिन के भीतर डिपो होल्डरों के खाते में डाल देगा कमीशन

- डिपो होल्डरों की प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत बीते साल मुफ्त वितरित की गेहूं के कमीशन का मामला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:20 AM (IST)
कांफेड चार दिन के भीतर डिपो होल्डरों के खाते में डाल देगा कमीशन
कांफेड चार दिन के भीतर डिपो होल्डरों के खाते में डाल देगा कमीशन

फॉलोअप :

- डिपो होल्डरों की प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत बीते साल मुफ्त वितरित की गेहूं के कमीशन का मामला संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : कांफेड चार दिन के भीतर डिपो होल्डरों की कमीशन उनके खाते में डाल देगा। किसी भी डिपो होल्डर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यह आश्वासन जिला प्रशासन ने डिपो होल्डरों के प्रतिनिधिमंडल को दे दिया है। इस मामले को दैनिक जागरण ने वीरवार के अंक में उठाया था।

डिपो होल्डर वीरवार को पिपली में जमा हुए। यहां कई अधिकारी बारी बारी खुद ही पहुंचे। यहां कई बैठकें हुई। इन बैठकों में डिपो होल्डरों ने बताया कि एक महीने से कमीशन के लिए दर दर भटक रहे हैं। कांफेड बार-बार उलझाए हुए है। विभाग हर रोज नए-नए आदेश जारी कर देता है। डिपो होल्डरों ने यहां तक कहा कि वे एक साल पहले लॉकडाउन में किए काम की मेहनत मांग रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार कमीशन जारी कर चुकी है और विभाग इस पर कुंडली मारे बैठा है। अधिकारियों ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि अब इसमें कोई देर नहीं होगी। अधिकारियों ने कहा कि सभी डिपो होल्डर बीते साल के अप्रैल, मई, जुलाई और अगस्त का ब्योरा जमा कराएं। उसके तुरंत बाद ही कमीशन जारी कर दी जाएगी। जिनके दस्तावेज आ चुके हैं उन्हें दो दिन में कमीशन मिल जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की समस्या आई तो तुरंत सूचना दी जाए। कोई कोताही करता पाया गया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण कौशल ने दैनिक जागरण को बताया कि अगले सप्ताह सभी डिपो होल्डरों को कमीशन मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि आज की बैठकों में खूब गहमागहमी रही, मगर अधिकारियों ने सभी को शांत कराने में अहम भूमिका अदा की। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत बीते साल मुफ्त वितरित की गेहूं की कमीशन का मामला सुलझ गया है।

chat bot
आपका साथी