गांव मगौली जाटान में नायब सैनी की जीत का जश्न मनाया

कुरुक्षेत्र से लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी की जीत के बाद उनके पैतृक गांव मंगौली जाटान में ग्रामीणों ने गांव में जश्न मनाया और पूरे गांव में लड्डू बांटे गए। ग्रामीण जमकर डोल थाप पर नाचे। ग्रामीणों का कहना है कि आज उनके गांव का बेटा दिल्ली के ससंद में पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:31 AM (IST)
गांव मगौली जाटान में नायब सैनी की जीत का जश्न मनाया
गांव मगौली जाटान में नायब सैनी की जीत का जश्न मनाया

रवि बाबैन, बाबैन : कुरुक्षेत्र से लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी की जीत के बाद उनके पैतृक गांव मंगौली जाटान में ग्रामीणों ने गांव में जश्न मनाया और पूरे गांव में लड्डू बांटे गए। ग्रामीण जमकर डोल थाप पर नाचे। ग्रामीणों का कहना है कि आज उनके गांव का बेटा दिल्ली के ससंद में पहुंच गया है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का भागीदार हो गया है। नायब सैनी सांसद बनने के बाद महिलाओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी और मंगल गीत गाए । कुछ महिलाए नायब सैनी को अपना देवर व कुछ अपना जेठ कहती हुई नजर आई। गांव के सरपंच गुरदीप सिंह का कहना है कि सांसद नायब सैनी की जीत का जश्न केवल मंगौली जाटान में ही नहीं, बल्कि पूरे लाडवा हलके में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज हमारे गांव के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है। नरेंद्र मोदी व अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हमारे गांव के छोटे से कार्यकर्ता को बहुत बड़ा मान सम्मान दिया है।

chat bot
आपका साथी