कैंसर के असहनीय दर्द का इलाज मिलेगा एलएनजेपी अस्पताल में

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र : कैंसर के मरीजों की असहनीय पीड़ा को कम करने वाली दवा जिला में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 01:22 AM (IST)
कैंसर के असहनीय दर्द का इलाज मिलेगा एलएनजेपी अस्पताल में
कैंसर के असहनीय दर्द का इलाज मिलेगा एलएनजेपी अस्पताल में

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र : कैंसर के मरीजों की असहनीय पीड़ा को कम करने वाली दवा जिला में उपलब्ध कराने पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। मोर्फिन नाम की इस दवा को रखने के लिए राज्य औषधि नियंत्रक से विशेष तौर पर स्वीकृति लेनी होती है। इसलिए यह दवा आसानी से उपलब्ध नहीं होती। इसके कारण कैंसर के मरीजों को असहनीय पीड़ा में भी रोहतक पीजीआइ तक का सफर तय करना पड़ता है। खासकर यह दवा अंतिम स्टेज पर कैंसर से लड़ रहे मरीजों के दर्द को कम करने में सबसे कारगर है। ऐसे में अगर मरीजों को यहीं उपचार मिल सकेगा तो कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत होगी। यह एक तरह की है दर्द निवारक

मोर्फिन दवा एक तरह की दर्द नाशक दवा है, जो कैंसर मरीजों को दी जाती है। अंतिम स्टेज पर पहुंच चुके मरीजों की पीड़ा जब असहनीय हो जाती है तो उन्हें यही दवा राहत राहत देती है। इसके अलावा कैंसर के दूसरे मरीजों को बहुत अधिक दर्द होने पर भी यही दवा दी जाती है। मगर यह दवा जिला के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होती। इसे स्टोर करने के लिए सख्त नियम हैं। इसलिए इस दवा को रखने का लाइसेंस राज्य औषधि नियंत्रक द्वारा काफी पड़ताल के बाद उपलब्ध कराया जाता है। जिले में कैंसर के 400 मरीज

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रमेश सभ्रवाल ने बताया कि अभी तक यह दवा रोहतक पीजीआइ में है। मरीजों को बहुत जरूरत पड़ने पर वहीं से दवा उपलब्ध कराई जाती है। जिले में 400 कैंसर के मरीज पंजीकृत हैं। इनमें से गंभीर मरीजों को दर्द नाशक के रूप में यह दवा दी जाती है। अगर जिले में यह दवा उपलब्ध होती है तो मरीजों को दूर तक का सफर नहीं करना पड़ेगा। यह दवा महंगी तो नहीं, लेकिन इसे रखने के नियम बेहद सख्त हैं। इसलिए आसानी से इसे रखने की स्वीकृति नहीं मिलती। प्रदेश में यह चु¨नदा जगह से ही मिलती है। मरीजों की सहुलियत को देखते हुए इस दवा को कुरुक्षेत्र में स्टोर करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी