शिविर में 102 यूनिट रक्त किया दान

लायंस क्लब ने शनिवार को अनाज मंडी धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और उन्हें असली हीरो बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:25 AM (IST)
शिविर में 102 यूनिट रक्त किया दान
शिविर में 102 यूनिट रक्त किया दान

संवाद सहयोगी, लाडवा : लायंस क्लब ने शनिवार को अनाज मंडी धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया और उन्हें असली हीरो बताया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान की पूर्ति का मात्र विकल्प रक्तदान ही है और रक्त को किसी अन्य ढंग से उत्पादित नहीं किया जा सकता, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने लायंस क्लब की प्रशंसा की और कहा कि कि उनका लक्ष्य लाडवा में ब्लड बैंक की स्थापना कराना है। वे इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। क्लब के प्रधान विशाल गर्ग ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन नीतिन मग्गो ने बताया कि कुंडली सोनीपत से पहुंची लायंस ब्लड बैंक की टीम ने 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर जोन चेयरमैन हरीश छाबड़ा, आरसी कृष्ण लाल वर्मा, जसबीर सहगल, डा. राज छाबड़ा, सचिव संजय गर्ग, संजीव गर्ग, गुरमीत सिंह, अमन गोयल, आयुष गुप्ता, अमन पंजेटा, आकाश गर्ग, मनु शर्मा, मुकेश छाबड़ा, दिव्यांशु, मोहित, हन्नी छाबड़ा, धीरज गर्ग, आशु गर्ग व पारस गर्ग मौजूद रहे।

शिविर में 401 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सर्व समाज कल्याण सेवा समिति व श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला बाजार में 21वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। मुख्यातिथि मंडल प्रधान सुधीर चुघ ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 401 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीनेशन करवाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह उमड़ रहा है। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सैनी व मंडल सदस्य विनोद सहगल ने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए लोग बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवा रहे है। इस मौके पर समिति के संरक्षक नरेश सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, जिला को-आर्डिनेटर अविनाश कौर, जिला महासचिव सुखविदर सिंह, सदस्य टोनी रोहिल्ला, आरपी गोलन, मंडल के उप-प्रधान दीपक नैय्यर, विनोद सहगल, अंकित शर्मा, ऋषि अरोड़ा, सुधीर सहगल, रोहित अरोड़ा, बंटी अरोड़ा, वेदप्रकाश धवन व दीपक भाटिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी