भाजपा देश में बुनियादी तंत्र को मजबूत बनाकर दे रही विकास को बढ़ावा : मिर्जापुर

संवाद सहयोगी, पिपली : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि भाजपा देश में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 01:19 AM (IST)
भाजपा देश में बुनियादी तंत्र को मजबूत बनाकर दे रही विकास को बढ़ावा : मिर्जापुर
भाजपा देश में बुनियादी तंत्र को मजबूत बनाकर दे रही विकास को बढ़ावा : मिर्जापुर

संवाद सहयोगी, पिपली :

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि भाजपा देश में बुनियादी तन्त्र को मजबूत बनाकर विकास को बढ़ावा दे रही है। भाजपा की नीयत और नीति में कभी भी अन्तर नहीं आया है और हमेशा ही कथनी और करनी को समान रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी भी जनकल्याणकारी विकास योजनाओं को शुरू किया है उनसे समग्र विकास की राह निकलती हैं और सबल देश का भविष्य उज्जवल होता है। सरकार द्वारा शुरू किए गए अंत्योदय केंद्रों से लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएंगी और उन्हें जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। इसी प्रकार सरकार जो भी सरकारी क्षेत्र में रोजगार देने का काम कर रही हैं उनमें भी पूरी पारदर्शिता है। विभिन्न कम्पनियों से एमओयू किए गए हैं जिससे युवाओं को जो भी रोजगार मिलेगा वह टिकाऊ व कारगर साबित होगा। यही नहीं युवाओं को अपने क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत अनेक सरकारी संस्थानों, बोर्ड व निगमों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता हैं, मानदेय दिया जाता है जो कि अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध हो रहा हैं। इससे युवाओं में विश्वास भी बढ़ता हैं और वे अपने क्षेत्र में अग्रणी भी बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में पार्क व व्यायामशालाओं का निर्माण किया गया है। गांव में व्यायामशाला होने से आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। पूर्व में किसी भी सरकार ने गांव के विकास की कोई योजना नहीं बनाई थी, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा गांव के विकास का एक पूरा खाका तैयार किया गया है। किसान को उसकी फसल के दाम की पेमेंट समय पर मिल रही है।

chat bot
आपका साथी