भाकियू ने नायब तहसीलदार को सौंपा केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन की विशेष बैठक शुक्रवार को किसान विश्राम गृह लाडवा मंडी में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के जिला प्रधान बलविद्र सिंह जैनपुर ने की जिसमें किसानों की मांगों व समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से आरसीईपी लागू करने का न केवल विरोध किया बल्कि केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर इसे लागू न करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 07:10 AM (IST)
भाकियू ने नायब तहसीलदार को सौंपा केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन
भाकियू ने नायब तहसीलदार को सौंपा केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन

संवाद सहयोगी, लाडवा : भारतीय किसान यूनियन की विशेष बैठक शुक्रवार को किसान विश्राम गृह लाडवा मंडी में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के जिला प्रधान बलविद्र सिंह जैनपुर ने की, जिसमें किसानों की मांगों व समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से आरसीईपी लागू करने का न केवल विरोध किया, बल्कि केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर इसे लागू न करने की मांग की। जिला प्रधान बलविद्र सिंह जैनपुर ने कहा कि भाकियू केंद्र सरकार की इन जनविरोधी नीतियों का विरोध करती है। यदि केंद्र सरकार किसानों का ध्यान नहीं रखती तो भाकियू सरकार के खिलाफ न केवल सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी, बल्कि किसानों के साथ मिलकर धरने-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष की अगुवाई में भाकियू के सदस्यों व किसानों ने केंद्र सरकार के नाम विरोध स्वरूप लाडवा के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से आरसीईपी को लागू न करने की मांग की। विरोध स्वरूप भाकियू ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध भी जाहिर किया। बैठक में ब्लाक प्रधान अजीत सिंह भूतमाजरा, धर्मबीर नेहरा, राजपाल बपदा, मदनपाल बपदा, कर्म पाल, शिव कुमार गादली, जस्सी जैलदार बकाली, राम कुमार जैनपुर, सुरेश पाल, रामकिशन मुरादनगर, जसमेर सिंह, ईश्वर सिंह बन, हरदीप बन, शिव कुमार, सुरजमल, भूरा डूडा, चरण सिंह डूडा, मोनू बपदी, हेमराज बपदी, अरमान सिंह बकाली, गौरव बकाली, जगतार सिंह, तेलू राम, माम चंद बपदी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी