पौधे जीवन का आधार : गुप्ता

फोटो- 16 जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुराला में इको क्लब ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:33 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:33 AM (IST)
पौधे जीवन का आधार : गुप्ता
पौधे जीवन का आधार : गुप्ता

फोटो- 16

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुराला में इको क्लब ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रिसिपल निशा गुप्ता, इको क्लब की संयोजिका गीता रानी, मुख्य अध्यापक शिशन सिंह व कार्यक्रम संयोजक रमेश शास्त्री ने पौधे लगाकर किया। स्कूल प्रिसिपल निशा गुप्ता ने कहा कि पौधे न सिर्फ जीवन का आधार हैं, अपितु प्रकृति के पांचों तत्वों में भी सामंजस्य स्थापित करने का काम करते हैं। बिना पौधों के जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती। रमेश शास्त्री ने कहा कि हमें शुद्ध भावना से इस पुण्यप्रद पौधारोपण के कार्य को करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसको बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए। पौधे हमें जीवनदायिनी प्राणवायु देते हैं। इस मौके पर सुनीता सैनी, सीमा रानी व रेणू सैनी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी