बैंकों को किसान की सहमति के बिना पैसे न काटे जाने का होगा नोटिस जारी : एमडी

बैंकों को किसान की सहमति के बिना पैसे न काटे जाने का होगा नोटिस जारी एमडी संवाद सहयोगी शाहाबाद किसान के खाते में से गन्ने की पेमेंट में बैंक की ओर से किसान को बिना बताए लोन रिकवरी पेमेंट काटे जाने से नाराज किसानों ने मिल प्रशासन के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 05:12 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:14 AM (IST)
बैंकों को किसान की सहमति के बिना पैसे न काटे जाने का होगा नोटिस जारी : एमडी
बैंकों को किसान की सहमति के बिना पैसे न काटे जाने का होगा नोटिस जारी : एमडी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : किसान के खाते में से गन्ने की पेमेंट में बैंक की ओर से किसान को बिना बताए लोन रिकवरी पेमेंट काटे जाने से नाराज किसानों ने मिल प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक में किसानों व अधिकारियों की सहमति बन गई है। मिल एमडी निर्मल सिंह नागर ने किसानों को आश्वासन दिया कि बैंकों को नोटिस जारी किया जाएगा कि बिना किसान की सहमति के उसके खाते की गन्ने की पेमेंट में से राशि न काटी जाए। भाकियू के मीडिया प्रभारी ने कहा कि किसानों का रूख स्पष्ट था कि गन्ने की पेमेंट से लोन का पैसा नहीं कटने दिया जाएगा। बैंक अपनी रिकवरी लेने के लिए यह ढंग इस्तेमाल न करें। उल्लेखनीय है कि संघौर स्थित ग्रामीण बैंक ने किसान जसविद्र सिंह के खाते में से गन्ने की पेमेंट लोन रिकवरी खाते में ट्रांसफर कर ली थी। जिसका किसानों ने विरोध किया और जगह-जगह धरने व प्रदर्शन किए। जिस पर शाहाबाद के किसानों ने बृहस्पतिवार को शुगर मिल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। जिसे लेकर मिल प्रशासन व किसानों की बैठक आज मिल परिसर में हुई। इस अवसर पर कर्म सिंह मथाना, भाकियू के मीडिया प्रभारी राकेश बैंस, बलकार सिंह, कृष्ण कुमार, लाल चंद, जसबीर सिंह मामूमाजरा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी