फाना प्रबंधन को लेकर तीन हजार आटो पर चस्पा किए जागरूकता पोस्टर : कर्मचंद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 01:21 AM (IST)
फाना प्रबंधन को लेकर तीन हजार आटो पर चस्पा किए जागरूकता पोस्टर : कर्मचंद
फाना प्रबंधन को लेकर तीन हजार आटो पर चस्पा किए जागरूकता पोस्टर : कर्मचंद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने कहा कि जिला में फाना प्रबंधन अभियान पूरे जोरों पर है। जिला के विभिन्न गांवों में 100 के करीब जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को सचेत किया गया है कि वह फाने ना जलाएं। इतना ही नहीं जिला भर में लगभग तीन हजार ऑटो पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए हैं ताकि फाना प्रबंधन के बारे में अधिक से अधिक प्रचार हो सके।

----

पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी आटो रिक्शा चालक राम¨सह ने कहा कि वह गांव का रहने वाला है। फाने जलाने से कई बार अधिक धुआं हो जाता है और दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। सरकार फाना प्रबंधन को लेकर प्रयास में जुटी है। इस अभियान की सफलता के लिए पूरे समाज को सहयोग करना होगा। एक अन्य चालक मामराज का कहना था कि इससे दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही साथ ही जमीन की ताकत भी बढ़ेगी और मित्रकीट भी सुरक्षित रह सकेंगे।

chat bot
आपका साथी