एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा ने देहरादून में लहराया परचम

एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा ने नेशनल किक बॉक्सिग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019-20 में परचम लहराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 09:11 AM (IST)
एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा ने देहरादून में लहराया परचम
एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा ने देहरादून में लहराया परचम

संवाद सहयोगी, लाडवा : एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा ने नेशनल किक बॉक्सिग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019-20 में परचम लहराया। एसोसिएशन के महासचिव सतविद्र सिंह ने 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक उत्तराखंड के देहरादून में नेशनल किक बॉक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया की ओर से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019-20 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, नौ रजत व 11 कांस्य पदकों के साथ कुल 40 पदक जीते, जिन्हें वाको इंडिया की तरफ से सम्मानित किया। अपने-अपने भार वर्ग में मनदीप, अभिषेक, अरविद, यूवी, सिया, खुशी, लिवेश, हितेश, अरमान, काजल, वान्या, भारत, नवीन, गौरव, मनदीप, सुशील, धनंजय व हरीश ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं हरीश, हरमनजोत, गौरव, वान्या, सिया, दक्ष, जय यादव, हरमनजोत व अभिषेक ने रजत पदक हासिल किए। आनंद, तन्नू, सिमरन, दक्ष, हर्षित, शिवांश, तेजस्वी, अभिषेक, अरविद, हिमांशु व कुशल ने कांस्य पदक जीते। वाको इंडिया के उपप्रधान व एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिग हरियाणा के प्रधान राकेश खुराना ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करके न केवल अपना, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला स्पो‌र्ट्स किक बॉक्सिग एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के प्रधान अमित सिघल ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा के ज्ञान के साथ-साथ किसी भी अन्य खेल कूद जैसी गतिविधि में भाग लेने से बच्चों की एकाग्रता शक्ति में वृद्धि होती है। इस अवसर पर शिव गुप्ता, विकास सिघल, दीपक सिघल, अमित धारीवाल, सुनील राजपूत, हन्नी अरोड़ा, गौरव भारद्वाज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी