विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लेंगे परेड़ की सलामी

गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। वे तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में इस बार कोविड-19 को देखते हुए पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:29 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:29 AM (IST)
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लेंगे परेड़ की सलामी
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लेंगे परेड़ की सलामी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। वे तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में इस बार कोविड-19 को देखते हुए पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ किसान आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। समारोह की तैयारियों को बुधवार को डीसी शरणदीप कौर की अध्यक्षता में बैठक में अंतिम रूप दिया।

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोविड-19 को जहन में रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को अधिकारी उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। एसडीएम थानेसर समारोह के ओवरआल इंचार्ज होंगे। शहीद स्मारक के आसपास और अनाज मंडी कार्यक्रम स्थल के आसपास 18 जनवरी तक साफ-सफाई पूरी की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद व एचएसवीपी के कार्यकारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। दोनों स्थलों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था और बिगुल बजाने के लिए संतरी और ध्वजारोहण के लिए ध्वज का प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस और ट्रैफिक की टुकड़ी परेड में होगी

उन्होंने कहा कि परेड में इस बार पुलिस की तीन टुकड़ियां शामिल रहेंगी। इसमें एक टुकड़ी ट्रैफिक पुलिस की होगी। इसके अलावा होमगार्ड, एनसीसी जूनियर व सीनियर, स्काउट और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी भी शामिल होगी। डीएसपी मुख्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी आपसी तालमेल कर टुकड़ियों को तैयार करेंगे। 24 जनवरी को फाइनल रिहर्सल की जाएगी। थर्मल स्कैनिग के बाद जाने दिया जाएगा

निमंत्रण कार्ड, शहर की सफाई व्यवस्था, संस्थाओं के सहयोग से चौकों का सुंदरीकरण व साफ-सफाई, पंडाल की साज-सज्जा, रंगोली, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्वागत द्वार, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ सिविल सर्जन की तरफ से सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनिग का प्रबंध किया जाएगा। ये विभाग झांकी निकालेंगे

डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सरकार और विभाग के विकास की तस्वीर को प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए पंचायती राज, नगर परिषद थानेसर, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शुगर मिल, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी। करीब 15 मिनट का योगासन और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी इसको कराना सुनिश्चित करेंगे। एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी

समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उनको अपने नाम का अनुमोदन 18 जनवरी तक करना होगा। एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी इसका फैसला लेगी। मीटिग का संचालन सीटीएम एवं सीईओ केडीबी अनुभव मेहता ने किया। इस मौके पर एडीसी महावीर सिंह, एसडीएम शाहबाद डा. विनेश कुमार, एसडीएम पिहोवा सोनू राम, एसडीएम लाडवा कपिल शर्मा व डीईओ अरुण आश्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी