मैक में गिरीश कार्नाड के निधन पर कलाकारों ने जताया शोक

रंगमंच के क्षेत्र में बहुत से दिग्गज कलाकार अपनी विशेष पहचान बनाते हुए उभरते कलाकारों के लिए मिसाल छोड़ देते हैं। ऐसे ही रंगकर्मी नाटककार तथा फिल्म अभिनेता गिरीश कार्नाड रंगमंच के क्षेत्र में स्तम्भ के रुप में कार्य करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 09:04 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 06:37 AM (IST)
मैक में गिरीश कार्नाड के निधन पर कलाकारों ने जताया शोक
मैक में गिरीश कार्नाड के निधन पर कलाकारों ने जताया शोक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रंगमंच के क्षेत्र में बहुत से दिग्गज कलाकार अपनी विशेष पहचान बनाते हुए उभरते कलाकारों के लिए मिसाल छोड़ देते हैं। ऐसे ही रंगकर्मी, नाटककार तथा फिल्म अभिनेता गिरीश कार्नाड रंगमंच के क्षेत्र में स्तम्भ के रुप में कार्य करके प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। गिरीश कार्नाड लंबे से बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके कारण बहुत बार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। गत दिवस उनके आकस्मिक निधन से कलाकारों में शोक पसर गया। शहर के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में भी रंगमंच के कलाकारों सहित हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजय भसीन तथा मैक के क्षेत्रीय निदेशक नागेंद्र शर्मा ने गिरीश कार्नाड को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर मैक के आíटस्ट कोíडनेटर हरिमोहन, ललित कला समन्वयक सीमा कांबोज, विकास शर्मा, रंगकर्मी शिवकुमार किरमिच, जसबीर मथाना, पारुल कौशिक, संदेश, बबनदीप गाबा, सौरभ, धीरज, राजीव कुमार, च्योति ने भी श्रद्धासुमन अíपत किए।

chat bot
आपका साथी