आंबेडकर सभा ने रोष स्वरूप किया प्रदर्शन

लाडवा के आंबेडकर चौक पर आंबेडकर सभा लाडवा की ओर से रोष स्वरूप प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 07:10 AM (IST)
आंबेडकर सभा ने रोष स्वरूप किया प्रदर्शन
आंबेडकर सभा ने रोष स्वरूप किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लाडवा : लाडवा के आंबेडकर चौक पर आंबेडकर सभा लाडवा की ओर से रोष स्वरूप प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की। सभा ने डॉ. आंबेडकर चौक पर दिल्ली तुगलकाबाद में गिराए गए 600 वर्ष पुराने गुरु रविदास महाराज के गुरु घर, लखनऊ में गिराए गए महर्षि वाल्मिकी मंदिर तथा दिल्ली रामलीला मैदान पर रोष प्रदर्शन करने वाले 96 युवाओं को गिरफ्तार करने के विरोध में किया। भारत देश के आरक्षित सांसद, विधायक का पुतले भी फूंके गए।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रवीण बौद्ध ने कहा कि दिल्ली तुगलकाबाद में बने गुरु रविदास महाराज जी का गुरु घर 600 वर्ष पुराना था। जो सिकंदर लोही द्वारा दान में दी गई जमीन पर बना था। सोमवार को पूरे दलित समाज ने दस दिनों के धरना-प्रदर्शन के बाद आरक्षित सांसदों व विधायकों का पुतला फूंका। उन्होंने बताया कि एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आंबेडकर सभा के प्रधान रतनलाल ने कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा बहुजन समाज अपनी समस्या को लेकर यूएनओ में अपील करेगा। इस मौके पर चंद्रशेखर, संजीव, महिद्र पाल, सुनील, प्रवीण प्रेमी, महात्मा गुरपाल दास व सोहन लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी