कीनू-द फन लर्निंग क्लब आ रहे पसंद

कीनू द फन लर्निंग क्लब कुरुक्षेत्र की ओर से गीता महोत्सव में लगाए गए कैंप में बच्चों ने भविष्य की तकनीकी सीखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:25 AM (IST)
कीनू-द फन लर्निंग क्लब आ रहे पसंद
कीनू-द फन लर्निंग क्लब आ रहे पसंद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: कीनू द फन लर्निंग क्लब कुरुक्षेत्र की ओर से गीता महोत्सव में लगाए गए कैंप में बच्चों ने भविष्य की तकनीकी सीखी, जिसमे उन्हें रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, 3डी प्रिटिग के बारे में सिखाया जा रहा है। इन बच्चों को भविष्य की तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए तरह तरह के रोबोट्स, ड्रोन्स और दूसरी दिलचस्प मशीनों पर काम करवाया जा रहा है। इस कैंप में 40 से ज्यादा रोबोट लोगों का मन मोह रहे है। इस स्टाल में उमड़ी भीड़ बता रही है की लोगो में कितना उत्साह है।

प्रोफेसर कालोनी निवासी अश्विनी का कहना है कि ये सब रोबोट्स और दूसरी मशीन मेक इन इंडिया के तहत हमारे देश में ही बनाई जा रही है। इसके लिए कुरुक्षेत्र में ही अनुसंधान लैब स्थापित की गयी है। जिसका उद्देश्य बच्चो को अपने देश में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिग उपलब्ध करना है। लैब में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनें स्थापित की गई हैं। इस रोबोट का नाम कीनू है जो किसी भी तरह की मैथ की शेप को पेपर पर बना सकता है। बच्चो का मैथ में इंटरेस्ट बनाता है। सेंसर की मदद से बच्चे तरह तरह की एक्टिविटी कर सकते है। हर आयु के अनुसार रोबोट्स और साइंस की किट बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी