कोरोना के सैंपल लेने गांव पहुंची टीम से किया अभद्र व्यवहार

शाहाबाद के गांव शरीफगढ़ में रिसेंपलिग के लिए पहुंची टीम से अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर आइडीएसपी को शिकायत कर दी गई है। एमचीएचडब्ल्यू जगजीत कौर ने बताया कि गांव शरीफगढ़ में एक महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:30 AM (IST)
कोरोना के सैंपल लेने गांव पहुंची टीम से किया अभद्र व्यवहार
कोरोना के सैंपल लेने गांव पहुंची टीम से किया अभद्र व्यवहार

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : शाहाबाद के गांव शरीफगढ़ में रिसैंपलिग के लिए पहुंची टीम से अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर आइडीएसपी को शिकायत कर दी गई है। एमचीएचडब्ल्यू जगजीत कौर ने बताया कि गांव शरीफगढ़ में एक महिला की मौत कोरोना के कारण हो गई थी। इसके बाद पीएचसी डीग से उन्हें मैसेज मिला कि गांव शरीफगढ़ में जाकर महिला के परिजनों की रिसैंपलिग करवाई जाए। विभाग की ओर से निर्देश जारी होते ही वह टीम का गठन किया गया। इस टीम में गांव के सरपंच, ग्राम सचिव व अन्य सदस्यों को शामिल किया गया। टीम की जिम्मेदारी मृतक महिला के परिजनों को एंबुलेंस से अस्पताल में भेजना और वापस गांव छोड़ने की लगाई गई। इसके लिए जब टीम गांव में पहुंची तो परिजनों ने टीम की बात मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने सैंपलिग करवाने इंकार करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत आइडीएसपी में कर दी है। अब जिला प्रशासन की मदद से इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में शिकायत शाहाबाद पुलिस स्टेशन को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी