आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी लाडवा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 07:01 AM (IST)
आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, लाडवा : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया और एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

हलका प्रधान अमरीक सिंह बकाली ने कहा कि देश में लगातार डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा भी किया था, लेकिन युवाओं को रोजगार देना तो दूर युवाओं को सरकार बेरोजगार करने पर तुली हुई है। रोजगार न मिलने से युवा डिग्री लेकर सड़कों पर रोजगार के लिए घूम रहे हैं। रोजगार न मिलने से युवा अपराध की तरफ भी बढ़ रहे हैं। जिससे अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। सरकार ने युवाओं और रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं किया। पढ़े लिखों की तादाद बढ़ने के कारण न तो सरकार सरकारी नौकरी दे पा रही है और न ही प्राइवेट नौकरियां, जबकि कोरोना काल में न जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई, जिसके चलते लाखों करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन जाने के चलते बेरोजगार हो गए हैं। लोगों के घर का खर्चा बमुश्किल चल रहा है। ज्ञापन के माध्यम से आप पार्टी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं के लिए रोजगार एवं नौकरियों लगाने के उपाय कराए व महंगाई की मार से बचने के लिए डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों को कम किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मेवा राम आर्य, राजकुमार बपदा, संगठन मंत्री बाबू राम मथाना, शहरी प्रधान दीपक प्रभाकर, पवन जांगड़ा, शंभू मथाना, अश्विनी वाधवा व सरदुल मास्टर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी