चेतंग नाले के बीच में दुकान की जगह लेने का आरोप, कुछ दूरी तक निर्माण ढहाया

अनाज मंडी के नजदीक निजी जमीन पर थानेसर नगर परिषद की ओर से चेतंग नाले के निर्माण के बाद कांट्रेक्टर ने एक तरफ की दीवार को कुछ मीटर तक खुद ढहा दिया। हालांकि अब अधिकारी निशानदेही लेने की बात कह रहे हैं। इससे नप अधिकारियों की काफी किरकिरी भी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:01 AM (IST)
चेतंग नाले के बीच में दुकान की जगह लेने का आरोप, कुछ दूरी तक निर्माण ढहाया
चेतंग नाले के बीच में दुकान की जगह लेने का आरोप, कुछ दूरी तक निर्माण ढहाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

अनाज मंडी के नजदीक निजी जमीन पर थानेसर नगर परिषद की ओर से चेतंग नाले के निर्माण के बाद कांट्रेक्टर ने एक तरफ की दीवार को कुछ मीटर तक खुद ढहा दिया। हालांकि अब अधिकारी निशानदेही लेने की बात कह रहे हैं। इससे नप अधिकारियों की काफी किरकिरी भी हो रही है।

दरअसल 2018 में बारिश के बाद सेक्टरों व शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद जिला प्रशासन ने चेतंग नाले का निर्माण करने के आदेश दिए थे। यह नाला कई सेक्टरों में से होते हुए केडीबी रोड पर पहुंचा है, जिसका निर्माण थानेसर नगर परिषद कर रहा है। अनाज मंडी के नजदीक नप की ओर से सड़क के किनारे नाले का निर्माण किया जा चुका था, जिस पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि नाले निर्माण में उसकी दुकान की जगह पर भी अवैध निर्माण कर दिया गया है। दुकानदार ने इसको लेकर नप अधिकारियों को साक्ष्य भी दिखाए। जिसके बाद निर्माण ढहा दिया गया। हालांकि नप के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाकी निर्माण को तोड़ने से मना कर दिया और कहा कि वे पहले इसकी निशानदेही लेंगे इसके बाद ही बाकी के निर्माण को ढहाएंगे।

जमीन पर कराई जाएगी निशानदेही : एक्सईएन

थानेसर नगर परिषद के एक्सइएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर नाले का निर्माण किया गया है। ठेकेदार ने कुछ निर्माण को ढहा दिया। मगर मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को आश्वासन दिया गया है कि पहले निशानदेही कराई जाएगी। इसके बाद अगर जमीन उसकी निकली तो निर्माण को हटा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी