कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 23 नए मामले आए

शहर के धोबी मोहल्ला में बुधवार को एक 72 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:00 AM (IST)
कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 23 नए मामले आए
कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 23 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

शहर के धोबी मोहल्ला में बुधवार को एक 72 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 23 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 10 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 111 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 7054 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 23 नए केस सामने आए हैं। जिले से अब तक 135226 में से 125845 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिले में अब तक 7491 पॉजिटिव केस सामने आ चुके

हैं। इनमें से 7054 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 326 एक्टिव केस हैं। जिले में 17 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए

सेक्टर चार, सात और 13 समेत 17 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए गए हैं। डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि अजराना कलां, सेक्टर चार, सात, 13, थानेसर वार्ड एक, तीन, छह, आठ, 30, लक्ष्मण कालोनी, आकाश नगर, भीम कालोनी, रेलवे रोड में 17 स्थानों पर कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट व बफर जोन को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिग करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी