ब्रह्मसरोवर पर आयोजित शिविर में 65 लोगों की जांच

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 11:55 PM (IST)
ब्रह्मसरोवर पर आयोजित शिविर में 65 लोगों की जांच
ब्रह्मसरोवर पर आयोजित शिविर में 65 लोगों की जांच

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को ब्रह्मसरोवर पर प्रात: कालीन सैर पर आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम ने काला पीलिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी लोगों की हेपेटाइटिस-सी की जांच की। इस शिविर में करीब 65 लोगों ने अपनी जांच कराई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्मवीर सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय लैब प्रोफेशनल सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत सरकारी संस्थानों में कार्यरत लैब तकनीशियन जागरूकता शिविर व जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को ब्रह्मसरोवर पर 65 लोगों की जांच की गई, जिनकी हेपेटाइटिस-सी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस अभियान के तहत 22 जुलाई को सरकारी अस्पतालों में कार्यरत सभी लैब तकनीशियन खुद की जांच करेंगे और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी