इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में लगाया 21वां रक्तदान शिविर, 58 ने किया रक्तदान

58 ने किया रक्तदान संवाद सहयोगी, लाडवा : युवा रेडक्रास व रेड रिबन क्लब की ओर से आईजी नेशनल कालेज में 21 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 01:03 AM (IST)
इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में लगाया 21वां रक्तदान शिविर, 58 ने किया रक्तदान
इंदिरा गांधी नेशनल कालेज में लगाया 21वां रक्तदान शिविर, 58 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, लाडवा : युवा रेडक्रास व रेड रिबन क्लब की ओर से आईजी नेशनल कालेज में 21 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इससे पहले उपायुक्त ने नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र व कालेज परिसर में स्थित पूर्व विधायक व कालेज के संस्थापक प्रधान स्व. ओम प्रकाश गर्ग को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त ने कहा कि वैदिक काल से दान की महिमा का उल्लेख होता आया है, जिसे दाएं हाथ से दिए दान को बाएं हाथ को भी पता न चलने की परंपरा रही है, लेकिन रक्तदान तो इस वैदिक परंपरा का अनूठा विस्तार है। वहीं कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान पवन गर्ग ने उपायुक्त व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और रक्तदान को जाति, सम्प्रदाय, धर्म, ¨लग से अछूता बताते हुए रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। रक्तदान शिविर में कुल 58 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व नपा प्रधान मनदीप ¨सह तूर, जितेंद्र ¨सह गिल, र¨वद्र बंसल, डॉ. रोशन लाल गोयल, डॉ. एनके नागपाल, डॉ. पीएन गुप्ता, डॉ. हरिप्रकाश शर्मा, डॉ. यशपाल ¨सह, डॉ. मोहन लाल व डॉ. रविश चौहान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी