49 लाख रुपये की लागत से जिले के 15 उप स्वास्थ्य केंद्र होंगे चकाचक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला परिषद पहली बार उप जिला परिषद पहली बार उप स्वास्थ्य केंद्रों की सुध लेने जा रहा है। जिला परिषद की इस पहल के तहत जिले के 38 उप स्वास्थ्य केंद्रों का सौंदर्यीकरण के साथ साथ रखरखाव करने की योजना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 12:07 AM (IST)
49 लाख रुपये की लागत से जिले के 15 उप स्वास्थ्य केंद्र होंगे चकाचक
49 लाख रुपये की लागत से जिले के 15 उप स्वास्थ्य केंद्र होंगे चकाचक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला परिषद पहली बार उप स्वास्थ्य केंद्रों की सुध लेने जा रहा है। जिला परिषद की इस पहल के तहत जिले के 38 उप स्वास्थ्य केंद्रों का सौंदर्यीकरण के साथ साथ रखरखाव करने की योजना है। पहले चरण में जिप ने 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों को चुना है। जिनका सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ वहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को सरकार के वायदे के मुताबिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके लिए सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने बैठक में लिए गए निर्णयों की चर्चा करते हुए बताया कि पहली बार सरकार ने जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों के सौंदर्यीकरण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना, रखरखाव व हालत सुधारने का फैसला लिया है, जिसके तहत बैठक बुलाई गई थी। उनके पास सरकार की ओर से उप स्वास्थ्य क्रेंदों का सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों के लिए 49 लाख रुपये की राशि पहुंची है। इस राशि से सभी 38 उप स्वास्थ्य केंद्रों का सौंदर्यीकरण होना नामुमकिन है। इसलिए जिला परिषद ने जिले के 15 उप स्वास्थ्य केंद्रों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए चुना है। विभाग की ओर से सभी 38 उप स्वास्थ्य केंदों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए एस्टीमेंट बनाया गया है, जो तकरीबन एक करोड़ 12 लाख रुपये बनता है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद द्वारा सरकार की ओर से राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है। यह राशि स्वीकृत होने पर जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र चकाचक होंगे और ग्रामीणों को शहरी तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने इस महत्वकांक्षी योजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहली बार भाजपा सरकार ने जिला परिषद के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्रों की हालत को सुधारने की पहल शुरू की गई है, जिससे लोगों को पहले से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होंगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध है। इस मौके पर जिला पार्षद रितु रानी, रणजीत कौर, सहायक चांदी राम, जिप के डिप्टी सीईओ शंकर गोयल, सीएमओ डॉ. एनपी ¨सह, एसडीओ सतपाल शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी