मॉक टेस्ट में 700 बच्चों ने लिया भाग

संवाद सहयोगी, लाडवा रोटरी, रोटै्रक्ट एवं इनरव्हील क्लब ने रविवार को मॉक टेस्ट का आयोजन किया। मॉक ट

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 06:02 PM (IST)
मॉक टेस्ट में 700 
बच्चों ने लिया भाग

संवाद सहयोगी, लाडवा

रोटरी, रोटै्रक्ट एवं इनरव्हील क्लब ने रविवार को मॉक टेस्ट का आयोजन किया। मॉक टेस्ट में 700 बच्चों ने भाग लिया। रोटरी क्लब के प्रधान अमित गोस्वामी ने बताया कि इस टेस्ट में लाडवा के संजय गाधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सुगनी देवी आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टैगोर हाई स्कूल, यूनिक शिक्षा निकेतन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा व ओपीजी स्कूल के दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया।

श्रीकृष्णा एक्सीलेंस अकादमी के सहयोग से आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। वहीं रोटै्रक्ट क्लब के प्रधान विशाल गोयल ने बताया कि इस परीक्षा के जरिये विद्यार्थियों को भविष्य में उनके सम्मुख आने वाली उन चुनौतियों के प्रति तैयार करना है, जिनको वह पार कर भविष्य सुधार सकते है। क्लबों द्वारा आयोजित इस परीक्षा का विभिन्न विद्यालयों के प्रमुखों व शिक्षकों ने भी सराहा है।

इस मौके पर इनरव्हील क्लब की प्रधान बबीता खुराना, दिनेश कुमार, विकास सिंघल, राकेश, खुराना, अंकुर गुप्ता, दीपक गोयल, अनुभव गर्ग, प्रद्युमन, संदीप अग्रवाल, इशात गोयल, वीरेद्र सिंह, दुर्गेश गोयल, चरणजीत सिंह, दीपक सिंघल, सीमा सिंघल, निर्मल खुराना, मीनू गुप्ता, मोनिका, कविता, अश्वनी गोयल, अमित सिंघल, परविंद्र, डॉ. अमृत गर्ग, डॉ. मनोज, डॉ. राज छाबड़ा, सतपाल धीमान, मनोज गुप्ता समेत विद्यालयों का स्टाफ भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी