किक बॉक्सिंग के प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर करे काम : सतविंद्र

संवाद सहयोगी, लाडवा : एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी सतविंद्

By Edited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 05:02 PM (IST)
किक बॉक्सिंग के प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर करे काम : सतविंद्र

संवाद सहयोगी, लाडवा : एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी सतविंद्र सिंह ने कहा कि किक बॉक्सिंग के प्रचार-प्रसार के लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस खेल के माध्यम से न केवल व्यक्ति नाम कमा सकता है, बल्कि यह आत्मरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

सतविंद्र सिंह लाडवा की शिवाला रामकुंडी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति आए दिनों अपराध बढ़ते ही जा रहे है, ऐसे में महिलाएं थोड़ा सा प्रशिक्षण हासिल कर किसी भी परिस्थिति में अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस खेल से युवा अपना जीवन भी संवार सकते है। दिनोंदिन प्रदेश में किक बॉक्सिंग के प्रति युवाओं में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस सेमिनार में प्रदेश भर से आए जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेलों में जजों व रेफरियों की भूमिका अदा कर रहे कोचों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उनको किक बॉक्िसग की तकनीक में आए दिनों आ रहे बदलाव व नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, वहीं इस खेल को बढ़ाने के लिए भी काम करने को कहा गया। शिविर के समापन पर प्रधान विशाल चौधरी, चेयरमैन राकेश खुराना द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर राकेश शर्मा, अमित धारीवाल, पंकज खन्ना, संजय कुमार, रोबिन सिंह, सन्नी वर्मा, शुभम धीमान भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी