फौजी भाइयों को वितरित किए पोस्टल बैलेट पेपर

चुनाव तैयारी जासं, कुरुक्षेत्र : चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्वा

By Edited By: Publish:Sun, 05 Oct 2014 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 05 Oct 2014 01:29 AM (IST)
फौजी भाइयों को वितरित किए पोस्टल बैलेट पेपर

चुनाव तैयारी

जासं, कुरुक्षेत्र : चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग पूरे प्रयास कर रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट पेपर भी वितरित कर दिए हैं। जिले के सभी फौजी भाइयों को इन्हें पहुंचा दिया गया है। इसके साथ-साथ दूर दराज के विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी देने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

इसकी जानकारी देते हुए चुनाव तहसीलदार राजकुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर गुरुवार को निर्वाचन विभाग ने कुरुक्षेत्र जिले के सभी सेना में तैनात फौजियों को पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचा दिए हैं। उनका कहना है कि नामांकन वापिस लेने व उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न वितरित करने के बाद पोस्टल बैलेट पेपर भेजे गए हैं। इसके साथ-साथ सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यदि किसी कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में उसके विधानसभा क्षेत्र से बाहर लगी हुई है तो वह निर्वाचन विभाग में फार्म नंबर-12 भरकर पोस्टल बैलेट पेपर ले सकता है। जो भी कर्मचारी बैलेट पेपर के लिए आवेदन करेगा उसी को दिया जाएगा। अन्यथा किसी को नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी