शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया रक्तदान

देवी मंदिर में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य व पुलवामा हमले में शहीदों की याद में शहीद भगत सिंह युवा शक्ति की ओर से दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कल्पना चावला मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की टीम ने शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 09:46 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:46 AM (IST)
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया रक्तदान
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, निगदू : देवी मंदिर में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य व पुलवामा हमले में शहीदों की याद में शहीद भगत सिंह युवा शक्ति की ओर से दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कल्पना चावला मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की टीम ने शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि जिला पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि रक्तदान से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं। इस मौके पर शहीद भगत सिंह युवा शक्ति के प्रधान तरूण पाल, गीता अरोड़ा, श्रीचंद गुप्ता, जितेंद्र डोडा, अर्पण गुप्ता, जीवन अनेजा, मोहित गुप्ता, एलसी चौहान, हरभजन सिंह, मलकीत सिंह, काका अनेजा, देशराज भुक्कल, नरेश गर्ग, नितेश बठला, अमन धमीजा, गुरमीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी