अटल पार्क में साधकों ने सीखे योगासन

अटल पार्क में योग शिविर में साधकों को मोटापा सरवाइकल सिर दर्द कमर दर्द व तनाव से मुक्ति के लिए योगासनों का अभ्यास कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 08:30 AM (IST)
अटल पार्क में साधकों ने सीखे योगासन
अटल पार्क में साधकों ने सीखे योगासन

जागरण संवाददाता, करनाल : अटल पार्क में योग शिविर में साधकों को मोटापा, सरवाइकल, सिर दर्द, कमर दर्द व तनाव से मुक्ति के लिए योगासनों का अभ्यास करवाया गया। शिविर के चौथे दिन पार्षद मुकेश अरोड़ा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम जोगिद्र भुटानी अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने मेरा मिशन स्वस्थ करनाल की प्रशंसा की। योग गुरु दिनेश गुलाटी ने सूक्ष्म व्यायाम और सूर्य नमस्कार करवा कर की। राजिद्र पपनेजा ने प्राणायाम का सत्र लिया।

पार्षद मुकेश अरोड़ा ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उन्हें योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी जिदगी में नियमित योगाभ्यास से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वस्थ तन वाला व्यक्ति समाज व देश सेवा में योगदान दे सकता है। जोगिद्र भुटानी ने कहा कि योग करने वाला व्यक्ति ताउम्र स्वस्थ रह सकता है। आज का विचार प्रतियोगिता में मंजु शमर को पुरस्कृत किया गया। योग कक्षा के वरिष्ठ सदस्य बीआर चानना एवं गोपाल शर्मा ने अतिथिगणों को मेडल पहना कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर योग शिक्षक राधिका भाटिया, राजीव शमर, उषा चानना, कुसुम शर्मा, मंजु शर्मा, उषा जिदल, गोपाल शर्मा, कुसुम राणा, राजबाला, विजय मेहता, शशि राणा, ममता राणा, मीना, विमल नारंग, निर्मल खोखर, संजुल वालिया व किरण चौधरी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी