क्यों नहीं लाडो हारे अंगना नाटक बेटियों को बचाने पर दिया जोर

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंडोवर्टू संस्था के रंगकर्मियों ने 'क्यों नहीं लाडो हारे अंगना' नाटक का मंचन किया। नाटक में भ्रूणहत्या और लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 01:07 AM (IST)
क्यों नहीं लाडो हारे अंगना नाटक बेटियों को बचाने पर दिया जोर
क्यों नहीं लाडो हारे अंगना नाटक बेटियों को बचाने पर दिया जोर

संवाद सहयोगी, इंद्री : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंडोवर्टू संस्था के रंगकर्मियों ने 'क्यों नहीं लाडो हारे अंगना' नाटक का मंचन किया। नाटक में भ्रूणहत्या और लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत गया। नाटक का निर्देशन संस्था के अध्यक्ष सुमेर शर्मा ने किया और उसमें जसबीर ¨सह, सुनील कुमार, मोहित, नीलम, पूजा व रंजना ने अभिनय किया।

नाटक में भ्रूणहत्या में शामिल डॉक्टरों और समाज की कन्या विरोधी सोच को उजागर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामकुमार ने की और संचालन ¨हदी अध्यापक नरेश ने किया। इस मौके अंग्रेज ¨सह, विजयपाल, कुलदीप, सविता हुड्डा, नीलम, सुमन, रीना, मीना कुमारी, सोनिया, पंकज भाटिया, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी