राइस मिल के श्रमिकों को एड्स से बचने के बताए तरीके

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईसीटीसी सेंटर की ओर से अराईपुरा रोड स्थित राइस मिल में एचआईवी एड्स कोरोना व टीबी जागरूकता कैंप लगाया गया। एड्स काउंस्लर व एमपीएचडब्ल्यू ने लोगों की काउंस्लिग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:17 AM (IST)
राइस मिल के श्रमिकों को एड्स से बचने के बताए तरीके
राइस मिल के श्रमिकों को एड्स से बचने के बताए तरीके

संवाद सहयोगी, घरौंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसीटीसी सेंटर की ओर से अराईपुरा रोड स्थित राइस मिल में एचआइवी एड्स, कोरोना व टीबी जागरूकता कैंप लगाया गया। एड्स काउंस्लर व एमपीएचडब्ल्यू ने लोगों की काउंसिलिंग की। जांच कर उनको एचआइवी के बारे में जानकारी दी। आइसीटीसी की टीम ने लोगों को जागरूकता बुकलेट व पम्फ्लेट भी वितरित किए। साथ ही एचआईवी हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुनेश गोयल के निर्देश पर आइसीटीसी सेंटर की टीम अराईपुर रोड स्थित एक राइस मिल में पहुंची। काउंसलर अजय कपूर व उनकी टीम ने 30 मजदूरों की काउंसिलिग की तथा छह मजदूरों के एचआइवी जांच की। टेस्ट में सभी नेगेटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी