डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मनाया मतदाता दिवस

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मतदाता दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:40 AM (IST)
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मनाया मतदाता दिवस
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मनाया मतदाता दिवस

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स और गाइड्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में मतदाता दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स सियाराम शास्त्री ने शिरकत की।

ममता पांडेय ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है जो आज हमारा संविधान हैं। जिसके अंतर्गत हम अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार पाते है, हमारे वीर योद्धा, देशभक्त और समाज सुधारकों के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। सियाराम शास्त्री ने बताया कि 25 जनवरी, 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया था, परंतु यह संविधान पूर्ण रूप से 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। उस दिन से लगातार हम सब इस दिन को पर्व के रूप में मना रहे हैं। डीओसी गाइड्स सुशीला ने मंच संचालन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करवाया। कार्यक्रम के अंत मे सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शमा, पूनम, रेशम, बबिता और सुमन का विशेष रूप से सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी