आठ केंद्रों पर टीकाकरण, निजी अस्पतालों को भी जोड़ा

जागरण संवाददाता करनाल जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या 5 से बढ़ाकर 8 कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:13 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:13 AM (IST)
आठ केंद्रों पर टीकाकरण, निजी अस्पतालों को भी जोड़ा
आठ केंद्रों पर टीकाकरण, निजी अस्पतालों को भी जोड़ा

जागरण संवाददाता, करनाल: जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या 5 से बढ़ाकर 8 कर दी गई। इन सभी सेंटरों पर सुबह 9 बजे टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई, जो देर शाम तक चलती रही। सोमवार को सिग्नस अस्पताल, पार्क अस्पताल, नागरिक अस्पताल, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, सेक्टर-6 डिस्पेंसरी, सेक्टर-13 डिस्पेंसरी, सीएचसी घरौंडा व पीएचसी कुंजपुरा में कोरोना की डोज लाभार्थियों को दी गई। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्था में बदलाव संभव है। जिन लाभार्थियों को अभी तक कोरोना की डोज दी गई है। सभी की हालात बिल्कुल ठीक है। किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। जिन्हें डोज दी गई है, उनकी आब्जर्वेशन विभाग की ओर से निरंतर की जा रही है। सोमवार को देर शाम तक करीब 400 लाभार्थियों को वैक्सीनेशन हुआ। कोरोना के 6 नए मामले सामने आए, 14 ठीक होकर घर लौटे

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 176297 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि इनमें से 164146 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब तक कोरोना पाजीटिव केसों की संख्या 11044 हो चुकी है। इनमें 152 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। एक्टिव केसों की संख्या घटकर महज 124 रह गई है। जबकि 10768 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सोमवार को मिले 6 पॉजिटिव केसों में से 1 केस एंटीजेन टेस्ट से तथा 5 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं। 100 लाभार्थियों में महज आठ पहुंचे

कुंजपुरा : टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को भी कुंजपुरा सीएचसी में 8 लाभार्थियों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया। इससे पूर्व शनिवार को इस अभियान की शुरुआत हुई थी। इसी कड़ी में सोमवार को टीकाकरण के लिए 100 लाभार्थियों को सूचना दी गई लेकिन मात्र आठ ही पीएचसी पहुंचे। डा. सुमन एवं डॉक्टर दीपक पंवार का कहना है कि सोमवार को टीकाकरण के लिए जिन लाभार्थियों को सूचित किया गया था, उनमें से 12 बेनिफिसरी का शनिवार को टीका लग चुका है, जबकि सोमवार को आठ नए लोगों का टीकाकरण किया गया। जिन्हें टीका लगाया गया उनमें आशा वर्कर ,आंगनबाड़ी वर्कर व एएनएम शामिल है। कुंजपुरा सीएचसी के एसएमओ संदीप अबरोल ने लोगों से आह्वान किया कि टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से सभी को आगे आना चाहिए। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीके के प्रति लोगों को किसी भी तरह की भ्रांति मन में नहीं रखनी चाहिए। वर्जन

बेझिझक लगवाएं टीका, पूरी तरह सुरक्षित

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन बेझिझक लगवाएं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी को आगे बढ़कर साथ देना चाहिए। टीकाकरण अभियान को नियमित रूप से अवलोकन किया जा रहा है। किसी भी सेंटर से टीका लगवाने के बाद हालात खराब होने की सूचना नहीं है। यह पूरी तरह सेफ है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

chat bot
आपका साथी