नहीं सुलझा यूनिवर्सिटी के रास्ते का विवाद, निर्माण के लिए 36 करोड़ पास

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले फेज के निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है लेकिन सबसे बड़ा मामला यूनिर्वसिटी की कनेक्टिविटी का लटका हुआ है। नेशनल हाईवे से यूनिवर्सिटी जाने वाले रास्ते का विवाद करीब तीन साल से इस विवाद में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:55 AM (IST)
नहीं सुलझा यूनिवर्सिटी के रास्ते का विवाद, निर्माण के लिए 36 करोड़ पास
नहीं सुलझा यूनिवर्सिटी के रास्ते का विवाद, निर्माण के लिए 36 करोड़ पास

जागरण संवाददाता, करनाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले फेज के निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है, निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है, लेकिन सबसे बड़ा मामला यूनिर्वसिटी की कनेक्टिविटी का लटका हुआ है। नेशनल हाईवे से यूनिवर्सिटी जाने वाले रास्ते का विवाद करीब तीन साल से इस विवाद में है। इसके लिएएडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया गया था, जिसमें विधायक हरविद्र कल्याण भी शामिल थे। मामला लंबा चलता गया, फिलहाल एडीसी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर डीसी को सुपुर्द कर दी है, लेकिन पूर्णत: हल नहीं हो पाया है। अब आगामी काम कैसे होगी? क्या विवादित जमीन को एक्वायर किया जाएगा। इस पर मंथन चल रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी निर्माण में यह बहुत बड़ी बाधा भी एक तरह से है। सबसे अहम बात यह है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी के जिस मुख्य रास्ते को लेकर विवाद है वह खत्म हुआ भी नहीं है, लेकिन सरकार की तरफ से इसके निर्माण के लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है। फिजियोथैरेपी और नर्सिंग कॉलेज पूरी तरह तैयार

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपी और नर्सिंग कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है। इसकी कक्षाएं अभी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लग रही हैं। जल्द ही यह मेन पावर आने के बाद यूनिवर्सिटी में शिफ्ट की जाएंगी। 140 एकड़ में 2500 करोड़ की लागत से बननी है यूनिवर्सिटी

मेडिकल यूनिवर्सिटी 140 एकड़ में 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। पहले फेज में निर्माण कार्य हो रहा है। पहले फेज में करीब 700 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। यूनिवर्सिटी में 500 बिस्तर का सुपर-स्पेशिएलिटी अस्पताल, 50 बिस्तर का ट्रॉमा सेंटर, स्नातकोत्तर और पोस्ट डॉक्टोरल पाठ्यक्रम, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, मेडिकल जेनेटिक्स में एडवांस रिसर्च सेंटर, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, खेल चोट उपचार केंद्र, इम्यूनोलॉजी और वायरोलॉजी अनुसंधान केंद्र, फार्मेसी कॉलेज, 50 सीट डैंटल कॉलेज बनने हैं। पहले फेज के निर्माण को 750 करोड़ भी हो चुके हैं जारी

मेडिकल यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए पहले फेज के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि भी जारी हो चुकी है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने से करनाल मेडिकल हब के रूप में उभरकर आएगा। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से ना केवल प्रदेशवासियों बल्कि नार्थ इंडिया भी फायदा होगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रोजेक्ट बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इस समय केसीजीएमसी में नर्सिंग कॉलेज में 50 सीटें व फिजियोथैरेपी कॉलेज में 50 सीटें की कक्षाएं चल रही हैं। जिनको कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वर्जन

एडीसी अनीश कुमार यादव ने कहा कि मेरे आने से पहले मेडिकल यूनिवर्सिटी के विवादित रास्ते का हल निकालने को कमेटी बनाई गई थी। जिसमें विधायक हरविद्र कल्याण भी शामिल थे। मामले की रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपी जा चुकी है, अब वह बता पाएंगे की क्या स्टेटस है। रास्ते के लिए जमीन एक्वायर होगी तो कैसे होगी।

chat bot
आपका साथी