लापता युवक का आठ दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

परिजनों ने चार युवकों पर लगाया आवर्धन नहर में धक्का देने का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:31 PM (IST)
लापता युवक का आठ दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
लापता युवक का आठ दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

संवाद सहयोगी, घरौंडा : वाल्मीकि बस्ती से रहस्यमयी परिस्थितियों में आठ दिन से लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक की तलाश को लेकर स्वजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने उसके साथियों पर ही उसे नहर में धक्का देने का आरोप लगाया है। करीब 17 वर्षीय जतिन बीती 1 जुलाई को 12 बजे घर से निकला था। स्वजनों की शिकायत के मुताबिक उस दिन जतिन घर में खाना खा रहा था और उसी समय उसके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया। जिसके बाद वह कपड़े पहनकर घर से निकल गया था। आनन-फानन में घर से निकले जतिन के मोबाइल पर दो बजे संपर्क साधा तो मोबाइल बंद मिला। इससे स्वजनों की चिता बढ़ी और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने चार जुलाई को घरौंडा थाने में जतिन के लापता होने की शिकायत दी थी। पांच जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। शिकायत के मुताबिक उक्त युवक मोनू, विनीत, बाबा नामक युवक के साथ गया था। युवक की तलाश न होने पर मंगलवार को युवक के स्वजन सैकड़ों लोगों के साथ घरौंडा थाने पहुंचे। सुभाष, जयभगवान, लच्छमनदास, रणबीर, तिलकराज, नीटू, प्रवीन, रामपाल व अन्य ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि स्वजनों ने मंगलवार को शक के आधार पर कुछ युवकों के नाम दिए है। उनसे पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी