कैथल डाइट के दो शिक्षक स्मार्ट क्लास में रोजाना लेंगे दो पीरियड

सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए शहर के 14 स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गई। बच्चे अब हर विषय को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ सकेंगे। इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार रोजाना बच्चों के दो विषयों के स्पेशल पीरियड लगेंगे, जो कैथल डाइट के विशेषज्ञ लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को रेलवे रोड स्थित स्कूल में आईटी शिक्षा विभाग की बैठक में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 02:01 AM (IST)
कैथल डाइट के दो शिक्षक स्मार्ट क्लास में रोजाना लेंगे दो पीरियड
कैथल डाइट के दो शिक्षक स्मार्ट क्लास में रोजाना लेंगे दो पीरियड

जागरण संवाददाता, करनाल :

सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए शहर के 14 स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गई। बच्चे अब हर विषय को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ सकेंगे। इसके लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार रोजाना बच्चों के दो विषयों के स्पेशल पीरियड लगेंगे, जो कैथल डाइट के विशेषज्ञ लेंगे। यह निर्णय मंगलवार को रेलवे रोड स्थित स्कूल में आईटी शिक्षा विभाग की बैठक में लिया गया। बैठक में विभाग की ओर से डा. सुरेंद्र बांगड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रिंसिपल ने की इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाने की मांग

वहीं डीईओ व बीईओ की मौजूदगी में विभिन्न स्कूलों के ¨प्रसिपल भी मौजूद रहे। डा. सुरेंद्र ने मी¨टग में साइंस लैब को लेकर सभी ¨प्रसिपल से रिपोर्ट मांगी। ¨प्रसिपल ने बताया कि कंप्यूटर लैब में इंटरनेट को डोंगल के सहारे चलाया जाता है। इससे न तो क्लास पूरी हो पाती है और न ही सिस्टम में बदलाव। उन्होंने स्कूलों की सांइस लैब में इंटरनेट ब्रॉडबैंड लगाने की मांग की। विभाग की ओर से इस मांग का सभी ¨प्रसिपलों से प्रॉफार्मा भी भरवाया गया। 300 विद्यार्थियों का डाटा आधार से ¨लक

बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 स्कूलों के विद्यार्थियों का डाटा उनके आधार कार्ड से ¨लक किया जाएगा। इन स्कूलों में करीब 300 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यह कार्य 31 जुलाई तक संपन्न होगा। इसके लिए 7 अगस्त को दोबारा मी¨टग ली जाएगी। वहीं सांइस लैब के कंप्यूटर खराब होने की जानकारी देने के लिए आईटी शिक्षा विभाग ने ¨प्रसिपलों को दो दिन का समय दिया गया है।

chat bot
आपका साथी